दन्या:- संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई महिला, परिजनों ने लगाई गुहार!
Hills Headline||
दन्या ,अल्मोड़ा !!
दन्या के कुलौरी निवासी ममता देवी पत्नी किशन भट्ट दिनाँक 04/12/2023 से लापता है
क्षेत्र के निवासी चंदन बिलवाल ने बताया कि ममता की उम्र 28 साल है . ममता के इस तरह लापता होने से उसके 4 बच्चे व पति परेशान हैं . उन्होंने बताया कि ममता के परिजनों के द्वारा उसकी गुमशुदगी की थाने में मामला दर्ज भी करवा दिया है . मगर अभी तक कोई सफलता नही मिल पाई .
चंदन बिलवाल उन्होंने बताया कि
इस संदर्भ में उन्होंने नजदीकी थाने में भी फोन पर बात की और वहाँ से कोई उचित जवाब नही मिल पाया जिसके उपरांत उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसासन से सवाल किए हालांकि दन्या पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही ममता को सकुशल बरामद किया जायेगा!
चंदन ने कहा कि क्षेत्र में पिछली बार भी एक लड़की गुम हुई तो भी किसी ने भी सुध नहीं ली आज फिर एक महिला गुम हो गयी है . किसी को कोई लेना देना नहीं है और उन्होंने कहा कि
महिलाओं का ऐसे गुमशुदा होना बहुत ही शर्मनाक है . उन्होंने प्रसासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रसासन की लापरवाही के चलते लोगों का डर खत्म हो गया है . और आये दिन ऐसी घटनाएं बढ़ते जा रहे हैं .
उन्होंने प्रसासन से अनुरोध किया कि इस विषय को गंभीरता से लें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई हो.