
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!
रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड!!
देर रात एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि कालीमठ के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 350 मीटर नीचे मंदाकिनी नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।सूचना पर अगस्त्यमुनि से एसआई भगत सिंह के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

बताया गया कि वाहन में 2 लोग सवार थे,SDRF टीम द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रोप स्ट्रेचर की सहायता से 1 व्यक्ति के शव को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया व जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। दूसरे व्यक्ति का रात्रि में कुछ पता नही चल पाया जिसकी SDRF टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही हैं।
मृतक का नाम व पता:-राजदेश पुत्र सूरज, उम्र 28 वर्ष, निवासी पूडजेटी, रुद्रप्रयाग।





