दिल दहला देने वाला मामला, दरांती से काटकर महिला की हत्या, बकरियों को नही बख्सा!
Hills Headline!!
भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले में एक युवक ने हंसिया और संभल से महिला की हत्या कर दी। नेपाल प्रहरी ने हत्यारोपी युवक को पकड़ लिया है। नेपाल प्रहरी के अनुसार युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि जिला प्रहरी कार्यालय के प्रवक्ता इंस्पेक्टर खेम विक्रम केसी ने बताया कि सुर्नया गांवपालिका 3 बिजुल के 32 वर्षीय तेज बहादुर चंद ने हंसिया और संभल से स्थानीय 56 वर्षीय हरीना बिष्ट की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने हरीना बिष्ट का क्षत विक्षत शव घर के दरवाजे पर फैंक दिया। इसके बाद उसने मवेशियों के गोठ में घुसकर दो बकरियों को भी काट डाला। खूनी तांडव करने के बाद तेज बहादुर चंद ने गांव में खून से लथपथ संभल और हंसिया को घुमाकर ग्रामीणों पर भी वार करने की कोशिश की।
बताया जा जा रहा है कि इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ग्रामीण उसे देखकर सहम गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे पाटन इलाका प्रहरी कार्यालय के जवानों ने हत्यारे तेज बहादुर चंद को उसके घर से खून से लथपथ कपड़ों और हथियारों के साथ सहित दबोच लिया। नेपाल प्रहरी के अनुसार तेज बहादुर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। इसी के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया। नेपाल प्रहरी कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।