उत्तराखंड की बेटी डॉक्टर अनुभा पंडिर को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार !!
Hills Headline||
देहरादून !!
नारी शक्ति के अधिकारों के लिये संघर्ष करने वाली समाजसेविका अनुभा पंडिर को रेक्स कर्मवीर पुरस्कार सम्मान मिला है , यह पुरस्कार समाज में बदलाव लाने वाले व्यक्तियों को मिलता है
बता दें कि डॉक्टर अनुभा पुंडीर वर्तमान में रघुकुल आर्यवर्त नाम से संस्था चला रही हैं और उन्हें झोला ˈवुमन् नाम से भी जाना जाता है , यह समान उन्हें झोला अभियान के लिये मिला है वे पिछले 10 सालों से सिंगल यूज प्लास्टिक के लिये कार्य कर रहे हैं और लाखों लोग उनसे प्रेरित हो चुके हैं . इससे पहले भी उन्हें कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं. अनुभा रघुकुल आर्यवर्त नाम से N.G.O चलाती हैं व योग रिसर्च कर रही हैं इसके अतिरिक्त वे हैंडलूम का कार्य करती हैं