उत्तराखंडसमाचार

2 वर्ष अपनों से दूर,भटकते हुए पहुंचे चौखुटिया,एक दूसरे की भाषा ना समझे,आंध्र प्रदेश के युवक को अल्मोड़ा पुलिस ने मिलाया उनके परिजनों से

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline||


अल्मोड़ा!!

दिनांक 22 नवंबर 2023 को श्री मुकेश सिंह राणा निवासी पीपलधार चौखुटिया एक व्यक्ति को लेकर थाना चौखुटिया आए उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति हिंदी भाषा नहीं जान पा रहा है और ना हम इसकी भाषा समझ पा रहे हैं, संभवतः यह भटककर यहां पहुंचा है।


भाषा समझने के लिए ली ट्रांसलेटर📱की सहायता…

थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री अवनीश कुमार के नेतृत्व में अपर उपनिरीक्षक श्री अनवर अहमद द्वारा उस व्यक्ति की भाषा को समझने में आ रही दिक्कत को डिजिटल माध्यम से ट्रांसलेट कर उसका नाम पता जाना, उसने अपना नाम मुच्चू नागा बाबू निवासी ग्राम रामराजू पालम थाना गुडुरु जनपद कृष्णा आंध्र प्रदेश बताया।

मानवता के इस सफर में स्थानीय निवासी मुकेश जी का रहा सहयोग…

स्थानीय निवासी श्री मुकेश सिंह राणा जी द्वारा मानवता दिखाते हुए मुच्चू नागा बाबू को अपने उसके परिजनों के बारे में जानकारी होने तक अपने पास रखने की इच्छा जाहिर की, उपरोक्त व्यक्ति को उनके साथ भेजा गया।

चौखुटिया पुलिस ने अथक प्रयासों से लगाया परिजनों का पता-

चौखुटिया पुलिस ने मुच्चू नागा बाबू के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाकर उनसे संपर्क कर उपरोक्त व्यक्ति के बारे में बताया गया, पहचान तस्दीक कराई गई।
आज दिनांक 26-11-2023 को मुच्चू नागा बाबू के परिजन चौखुटिया आए, उन्होंने बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व पारिवारिक परिस्थितियों के कारण मानसिक तनाव में घर से बिना बताए निकल गए थे, इसके बाद उनकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उनका पता नहीं चल पाया, उसके बाद से वह अपने स्वजन के मिलने की आशा छोड़ चुके थे।
परिजनों द्वारा चौखुटिया पुलिस द्वारा
दिखाई गई मानवता की प्रशंसा की गई।
Uttarakhand Police व Almora Police Uttarakhand की कार्यप्रणाली की सराहना की गई।

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button