
https://youtube.com/@hillsheadline9979

अधिवक्ता एन के गुसाईं ने पेयजल निगम के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक से मुलाकात कर हार्दिक बधाई दी !

Hills Headline||
भाजपा नेता व अधिवक्ता एन के गुसाईं ने पेयजल निगम मुख्यालय मोहिनी रोड़ देहरादून में जाकर नवनियुक्त प्रबंध निदेशक सुरेश चंद पंत से शिष्टाचार भेंटकर बधाई व शुभकामनाये दी. साथ ही श्री पंत से पेयजल निगम व उत्तराखण्ड राज्य के हित में कार्य करने का आग्रह भी किया।
बता दें कि अधिवक्ता एन के गुसाईं हमेशा अपने वार्ड सहित प्रदेश भर की सारी मूलभूत समस्याओं को निराकरण हेतु शासन प्रशासन तक पहुचाते रहते हैं,और जनहित में लगातार गत लगभग 3 वर्षों से प्रयासरत हैं।




