https://youtube.com/@hillsheadline9979
Hills Headline||
हरिद्वार!!
धामी के सरकार के कड़क एक्शन के बाद भी कुछ लोग भ्रष्टाचार, कालाबजारी में बाज नही आ रहे हैं खबर हरिद्वार से है दरसअल हरिद्वार में सरकारी राशन की कालाबाजारी की सूचना पर उत्तराखंड के दिग्गज अजयवीर सिंह ने गुरुवार सुबह एक चावल मिल में टीम के साथ छाप। मारा। इस दौरान मिल के गोदाम से भारी मात्रा में सरकारी चावल बरामद हुआ।
वोडाफोन ने बताया कि बहादराबाद स्थित प्रेम राइस में कालाबाजारी की जानकारी मिली थी। जिसके बाद कार्रवाई की गई। उसवोकॉटॉल्व को सीज़ कर दिया गया है। इसके साथ संबंधित आवश्यक विरुद्ध वस्तु अधिनियम 1955 की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
इस दौरान राजस्व निरीक्षक देवेश घिल्डियाल, आशिष ममगाईं, मंडी निरीक्षक अवर सचिव, मंडी सहायक अजय भी मशीन पर मौजूद रहे।