
https://youtube.com/@hillsheadline9979

HILLS HEADLINE

चंपावत न्यूज
श्री बालाजी सेना (भारत) हिन्दू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकमल रस्तोगी ने उत्तराखंड में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से जनपद चंपावत से संगठन का विस्तार करते हुए चंपावत निवासी मुकुल उप्रेती को जिला प्रभारी व सुरेश चंद्र उप्रेती को जिलाध्यक्ष मनोनित किया इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व भाजपा सांसद शीशराम सिंह ,राष्ट्रीय महामंत्री ऋतु ठाकुर ,राष्ट्रीय सचिव अतुल शर्मा ,प्रमोद कुमार आहूजा, सुभाष भटनागर आदि ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देकर उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की!




