Hills Headline!!
हल्द्वानी
आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला नैनीताल के पूर्व गौरव सेनानियों ने वयोवृद्ध सैनिक सूबेदार दीवान सिंह राठौर साहब की अध्यक्षता में 77 वे स्वाधीनता दिवस को मनाने हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम प्रातः 9:00 बजे अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व सेनानियों ने झंडा रोहण किया, तत्पश्चात राष्ट्रीय गान और भारत माता की जय घोष के बाद पूर्व सैनिकों ने एक विशाल दो पहिया तिरंगा यात्रा का आयोजन किया तकरीबन 3 से 4 किलोमीटर की विशाल दोपहिया तिरंगा यात्रा का समापन के साथ ही जलपान करने के उपरांत आयोजन का समापन किया गया। इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष सूबेदार मेजर गोविंद बड़ती, संगठन प्रांत महामंत्री पूर्व सैनिक भवन भगत, मीडिया प्रभारी कैप्टन सोहन सिंह भड़, हरीश बिष्ट, कैप्टन डीके जोशी, दान सिंह बुंगला, पूर्व सैनिक भुवन पांडे, राम सिंह डोबल, प्रकाश जोशी, गणेश मेहरा, पूर्व सैनिक दया किशन जोशी, कैप्टन खुशाल सिंह मेहरा, के अलावा सैकड़ों पूर्व सैनिक उक्त आयोजन में उपस्थित थे।