उत्तराखंडसमाचार

दीजिये बधाई , हल्द्वानी की बेटी श्रेया जोशी का भारतीय नौ सेना में लेफ्टिनेन्ट के पद पर हुवा चयन।

Hills Headline||


राजेन्द्र सिंह नेगी!!

हल्द्वानी


देवभूमि की बेटियां बेटों से कम नहीं यह एक बार फिर सिद्ध करके दिखाया है मूल रूप से बास गल्ली, अल्मोड़ा निवासी वर्तमान में शीशमहल काठगोदाम निवासरत श्रेया जोशी ने जिनका चयन भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। श्रेया ने अपने प्रथम प्रयास में ही यह सफलता प्राप्त की है। श्रेया ने अपनी प्रारभिक शिक्षा अपनी आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में कक्षा 7 तक एवं कक्षा 8 से 12 वीं तक सेन्ट थेरेसा सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल काठगोदाम से पूर्ण की वर्तमान में उसने डी०आई०टी देहरादून से कम्यूटर साइन्स से बीटेक इसी वर्ष पूर्ण किया है। माता श्रीमती कमला जोशी रा.कन्या इंटर कॉलेज धोलाखेड़ा हल्द्वानी में प्रवक्ता पद पर सेवारत है। पिता आर० पी० जोशी आई०टी०आई० से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त है। श्रेया ने उक्त सफलता बी टेक में प्रशिक्षणरत रहते अपने प्रथम प्रयास में सफलता अर्जित की । श्रेया का प्रशिक्षण अगस्त 2023 से केरल के एझिमाल कन्नूर में प्रारम्भ होगा। श्रेया की बड़ी बहन श्रुति जोशी बैंगलोर में इंजीनियर है उसकी इस सफ़लता पर परिजनों में काफ़ी खुशी का माहौल है। श्रुति के परिवार को बधाई देने वालों का जमावड़ा लगा हुआ है, हिलस हेड लाइन के ओर से भी श्रुति एवम् देवभूमि की ऐसी तमाम बेटियों को बधाई जो देवभूमि का नाम रौशन कर रहे हैं।

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button