
https://youtube.com/@hillsheadline9979

HILLS HEADLINE||

नैनीताल। नगर के मांगोली गांव में देर रात आकाशीय बिजली गिरने से दो दुधारू गायों की मौत हो गयी, जबकि गौशाला जलकर राख हो गयी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि , नैनीताल जिले के मांगोली गांव में तीन बजे रात बारिश के चलते थान सिंह की गौशाला पर तेज़ आवाज़ के साथ आकाशीय बिजली गिर गयी, जिससे गौशाला में आग लग गयी जिस कारण दोनों दुधारू गायों के साथ गौशाला जलकर राख हो गयी। वहीं, ग्रमीणों द्वारा आननफानन में आग पर काबू पाया जाता, तब तक थान सिंह की दो दुधारु गायों के साथ गौशाला जलकर राख हो गयी। हलांकि कुछ लोगो का कहना है की आग लगने का कारण अभी संदिग्ध है । थान सिंह का कहना की उनकी आजीविका गायों के दूध पर ही निर्भर थी। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है




