उत्तराखंडसमाचार

अल्मोड़ा: पुलिस ने गुमशुदा बालिका को किया बरामद, आरोपी को नोएडा से किया गिरफ्तार!

HILLS HEADLINE


अल्मोड़ा

पुलिस ने पोक्सो एक्ट के 01 अभियुक्त को नोएडा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। साथ ही गुमशुदा नाबालिग बालिका को भी बरामद कर लिया गया है।


जानें पूरा मामला-

दिनांक- 05/07/2023 को चौखुटिया निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी 17 वर्षीय पुत्री के बिना बताए घर से चले जाने एवं वापस ना आने के संबंध में तहरीर थाना चौखुटिया में दी थी, जिस पर तत्काल एफ0आई0आर0 पंजीकृत की गई। रामचन्द्र राजगुरु एसएसपी अल्मोड़ा ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल सीओ रानीखेत, थानाध्यक्ष चौखुटिया व एसओजी प्रभारी को गुमशुदा नाबालिग बालिका की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।

नाबालिग बालिका की तलाश हेतु उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कई जनपदों के किए टीमें की गई रवाना

सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार व एसओजी प्रभारी सुनील धानिक के नेतृत्व में गठित टीमें गुमशुदा नाबालिग बालिका की तलाश हेतु उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में रवाना होकर खोजबीन शुरु की गई।

दिन रात चलाया तलाशी अभियान पुलिस टीमों ने साईबर सैल की मदद से सुरागरसी-पतारसी कर नाबालिग बालिका की तलाश के लिए उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में दिन-रात तलाशी अभियान चलाया, जिसके परिणाम स्वरुप टीमों के अथक प्रयास व साईबर सैल की मदद से दिनांक 09/07/2023 को नोयडा उ0प्र0 से आमिल निवासी ग्राम शेखुपुरा थाना भावनपुर जिला मेरठ के कब्जे से नाबालिग बालिका को छुड़ाकर अभियुक्त आमिल को गिरफ्तार किया गया तथा साक्ष्यों के आधार पर थाना चौखुटिया में पंजीकृत अभियोग में पोक्सो एक्ट व आई0पी0सी0 की सुसंगत धाराओं की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-

आमिल उम्र 21 वर्ष पुत्र आबिद निवासी ग्राम शेखुपुरा थाना भावनपुर जिला मेरठ

पुलिस टीम-

  1. प्रभारी एसओजी सुनील धानिक
  2. उपनिरीक्षक देवेंद्र नेगी, कोतवाली रानीखेत
  3. अपर उप निरीक्षक अनवर अहमद, थाना चौखुटिया
  4. हेड का0 दीपक कुमार, थाना चौखुटिया
  5. हेड का0 शंभू प्रसाद, थाना चौखुटिया
  6. का0 राकेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा
  7. का0 मोहम्मद यामीन, एसओजी अल्मोड़ा
  8. का0 इंद्र कुमार, साइबर सेल अल्मोड़ा
  9. का0 बलवंत प्रसाद, साइबर सेल अल्मोड़ा
  10. म0 का0 चम्पा, साइबर सेल अल्मोड़ा

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button