Whatsapp update|| व्हाट्सएप ने यूजर्स को दिया है
कमाल का फीचर्स, जानने के बाद खुश हो जाएंगे!
Hills Headline||
!तकनीकी डेस्क!
व्हाट्सएप अपने फीचर्स में आये दिन बदलाव लाते रहता है
इसी क्रम में व्हाट्सएप अभी व्हाट्सएप ने न्यूजर्स को कमाल का फीचर दिया है जिससे कही व्हाट्सएप यूजर्स के चेहरे खिल जाएंगे क्योंकि लगभग सभी व्हाट्सएप यूजर से संदेश भेजते वक्त छोटी मोटी त्रुटियाँ होते रहती हैं आइये जानते हैं व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को क्या नया फीचर दिया है दअरसल जिस फीचर का लोगों को सदियों से इन्तजार था वो आखिरकार वॉट्सऐप पर आ गया है. कंपनी ने एडिट मैसेज का ऑप्शन यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है. फिलहाल ये फीचर कुछ लोगों को ऐप पर दिखा है, जल्द सभी लोगों को ये मिलेगा. यदि आपको अपडेट नहीं मिलता है तो आप ऐप को प्लेस्टोर पर जाकर अपडेट कर लें. इस फीचर की मदद से यूजर्स गलत टाइप या अधूरे भेजे गए मेसेजेस को एडिट कर पाएंगे. हालांकि इसके लिए एक टाइम लिमिट भी है
सिर्फ इतने मिनट तक के मैसेज होंगे एडिट
वॉट्सऐप पर आप केवल 15 मिनट पहले भेजे गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे. यदि आप इस टाइम के बाद कोई मैसेज एडिट कर चाहेंगे तो ऐसा नहीं होगा. ये टाइम लिमिट कंपनी ने इसलिए लगाई है ताकि कोई अपनी कही हुई बात से न मुकर जाएं. यदि टाइम लिमिट नहीं होगी तो यूजर किसी भी मैसेज कभी भी एडिट कर सकता है
कैसे करें इस्तेमाल?
▪️सबसे पहले आपको Playstore में जाकर व्हाट्सएप को अपडेट करना है!
▪️भेजे गए संदेश को सलेक्ट करना है!
▪️ऊपर 3 डॉट पर जाना है
▪️ मैसेज को संसोधन कर सकते हैं!
Hills Headline अब कुटुंब एप्प(Kutumb app) पर भी उपलब्ध है!
👉🏿हर खबर को पायें !
👉🏿अपनी फोटो के साथ निःशुल्क सुविचार पोस्टर बनायें !
👉🏿 अपना सदस्यता आईडी कार्ड भी निःशुल्क डाउनलोड करें!
यहाँ से डाऊनलोड करें
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://kutumb.app/4f1672812963?slug=476ce8ed13e6&ref=7SP6Q&screen=id_card_toolbar