उत्तराखंडसमाचार

8वी जिला ऊधम सिंह नगर कराटे प्रतियोगिता में खटीमा ने 18 स्वर्ण तो रुद्रपुर ने कैडेट, जूनियर व सीनियर ग्रुप में 28 स्वर्ण पदक जीते !

रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) दिनांक 30 अप्रैल 2023 को कराटे एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के द्वारा 8वी जिला ऊधम  सिंह नगर कराटे प्रतियोगिता का आयोजन मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में किया गया, प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बीजेपी उत्तराखण्ड के महामंत्री विकास शर्मा व कुमाऊं यूनिवर्सिटी क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंन्द्र शर्मा व विशिष्ट अतिथि एन.एस.जी. कमांडो सूरज ठाकुर के द्वारा किया गया, आयोजन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बूके देकर माल्यार्पण किया तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, प्रतियोगिता का संचालन कर रहे कराटे एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के सचिव लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया तथा खटीमा क्षेत्र के खिलाड़ियों ने सब जूनियर वर्ग में सबसे ज्यादा 18 स्वर्ण, 8रजत, व 16 कांस्य पदक जीते, तथा जूनियर व सीनियर वर्ग 27 स्वर्ण, 14 रजत, व 22 कांस्य पदक जीते तथा जसपुर, काशीपुर क्षेत्र  6 स्वर्ण, 3 रजत, व 8 कांस्य पदक जीते हैं , प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी आगामी 5 से 7 मई 2023 को देहरादून में 20 उत्तराखण्ड राज्य कराटे प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, उक्त प्रतियोगिता के कार्यक्रम के मध्य सूरज ठाकुर एन एस जी कमांडो व अंतर्राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी को मुख्य अतिथि विकास शर्मा व डॉ.नागेंन्द्र शर्मा व सभी अतिथियों ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ओर कहा कि कराटे खेल से खिलाड़ी  सरकारी नौकरियां तथा सम्मानित धनराशि भी प्राप्त कर रहे हैं, जिसका उदाहरण सूरज ठाकुर हैं जिन्होंने रुद्रपुर स्टेडियम से कराटे सीखे व अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता बने तथा अब एन एस जी कमांडो हैं, सभी खिलाड़ी कराटे से अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं तथा आयोजन समिति व सचिव लक्ष्मण सिंह को बधाई दी, डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने कहा कि ऊधम सिंह नगर रुद्रपुर के कराटे खिलाड़ियों ने अब तक राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में 22 पदक अर्जित किये हैं लगभग 35 लाख रूपये की धनराशि से उत्तराखण्ड खेल निदेशालय से सम्मानित भी हो चुके हैं जो बहुत गर्व का विषय हैं, ओर इसका श्रेय प्रशिक्षक लक्ष्मण सिंह को दिया, प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने पदक पहनाकर सम्मानित किया तथा सभी विजेताओं को बधाई दी तथा आयोजक समिति को बधाई दी साथ ही खिलाड़ियों को सूरज ठाकुर जैसा बनने हेतु प्रेरित किया!
उक्त प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक लक्ष्मण सिंह, रेफरी बलवंत सिंह, योगेश चन्द्र पोखरिया, करन मण्डल, अर्जुन मण्डल, मुकेश यादव, जज में मनदीप कौर, नीलम मेहरा, सुमन बोहरा, तनुजा बुंगला, प्रांजल गिरी, गगनप्रीत सिंह रहे!


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button