राजधानी की तिहाड़ जेल में शुक्रवार को गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास साथी गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया का मर्डर हो गया गैंगस्टर प्रिंस की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है . बताया जा रहा है कि उसे चाकू से 5-7 वार लगे थे. यह गैंगवार तिहाड़ की जेल नंबर 3 में शाम 5 बजे हुई. तिहाड़ जेल की पुलिस दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में घायल प्रिंस तेवतिया समेत कुल 5 कैदियों को लेकर पहुंची थी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जेल प्रशासन ने इस मामले में न्यायिक जांच (ज्यूडिशियल इन्क्वायरी) आर्डर कर दी है.
न्यूज सूत्रों की मुताबिक मोस्ट वांटेड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और दिल्ली का दाऊद कहे जाने वाला टॉप गैंगस्टर हाशिम बाबा के साथी प्रिंस तेवतिया की जेल में रोहित चौधरी गैंग से झगड़े के बाद हत्या हुई. प्रिंस पर दिल्ली के विभिन्न थानों में हत्या, कातिलाना हमले, जबरन वसूली समेत कुल 15 केस दर्ज हैं. मकोका के तहत तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर रोहित चौधरी गैंग से उसकी अदावत चल रही थी. उसने नॉर्थ इंडिया के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा से हाथ मिलाया था. आरोपी 2012 और 2020 में कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश कर चुका है, जिनकी एफआईआर दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि अपराध की दुनिया में उसका बहुत बड़ा नाम था !
https://youtube.com/@hillsheadline9979