उत्तराखंडसमाचार

जनपद अल्मोड़ा के जैंती क्षेत्र में चित्रेश्वर महादेव का 300 साल पुराना मंदिर ,खाली हाथ नही जाता है कोई भी भोले का भक्त !

भुवन चंद्र जोशी


जैंती(अल्मोड़ा)

उत्तराखंड को ऐसे ही देवभूमि का नाम नहीं दिया गया है। यहाँ पर बने छोटे-बड़े मंदिर,तीर्थ,धाम आदि लाखों की संख्या में हैं . लेकिन आज हम आपको इस खबर के माध्यम से एक और प्रसिद्ध मंदिर का दर्शन कराने की कोशिश करेंगे पिछले हफ्ते हमने आपको लमगड़ा के 5 प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में बताया था जिसे आप सभी पाठकों ने बहुत प्यार दिया जिसके लिए हम आपके शुक्रगुजार हैं . आगे भी ऐसा ही प्यार बनाए रखें ! ताकि हम आपको क्षेत्रीय , देश, विदेश , खेल व मनोरंजन के खबरों के साथ-साथ ऐसे ही हिन्दू आस्था से जुड़ी खबरों को भी दिखाएंगे !
चलिये आज की मुख्य खबर की शुरुआत करते हैं. अल्मोड़ा जनपद के जैंती क्षेत्र से कुछ किलोमीटर दूर मल्ला सालम में स्थित प्राचीन शिव मंदिर चित्रेश्वर महादेव का यह बहुत ही प्राचीन व रहस्यमई पत्थर वाला मंदिर है
जो कि भगवान श्री हरि हरि विष्णु के चरणों से निकली पनार नदी वह जागेश्वर धाम श्री जागनाथ महाराज जी के चरणों से निकलती जौ गाड़ वह इसके समीप स्थित माता भीमा देवी के कर कमलों से प्रवाहित सात जलधारा का संगम चित्रेश्वर घाट में होता है. इस घाट को पद्मावती त्रिवेणी के नाम से भी जाना जाता है . त्रिवेणी घाट के समीप यह प्राचीन शिव मंदिर स्थित है इस मंदिर की मान्यता भी बहुत अधिक है. माना यह जाता है कि भगवान शिव जी के दर्शन करने जो भी भक्त सच्ची आस्था के आता है तो वो खाली हाथ नही जाता है . यह मंदिर भगवान शिव जी का है . जो कि चित्रेश्वर महादेव से जाना जाता है .यह मंदिर के बारे में बताया जाता है कि 300 वर्ष पूर्व इस स्थान पर भगवान शंकर ने अपने दर्शन दिए थे . भगवान चित्रेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में भगवान शिव का रहस्यम पत्थर भी है जो भगवान की पूजा अर्चना सच्चे मन से भक्ति करते हैं वह इस पत्थर को उठा पाते हैं तत्पश्चात उनको मनोवांछित फल की प्राप्ति भी होती है . श्रावण मास में उत्तराखंड का लोक पर्व महाशिवरात्रि मेले का आयोजन भी होता है जिसमें दूर-दूर क्षेत्र से श्रद्धालु मंदिर में आकर भगवान चित्रश्वर महादेव के दर्शन कर फल की इच्छा प्राप्त करते हैं . यह मंदिर खेती झालाडूंगरा नया संग्रौली सहित कई गांवों का मुख्य मंदिर है यह मंदिर हल्द्वानी से लगभग 130 किलोमीटर दूरी पर स्थित !
उत्तराखंड की ठंडी पहाड़ियों पर आकर अपने विचित्र मन को एकाग्रता और आध्यात्मिकता कि ओर जोड़ने की कोशिश करें !
हमारी आज की खबर आपको कैसी लगी हमें अवश्य बतायें
अगर आपके आसपास भी ऐसे मंदिर, धाम या अन्य हिन्दू धार्मिक स्थल हैं तो हमें अवश्य बतायें हम अपने पोर्टल के माध्यम से प्रसारित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचायेंगे ! एक बार आप भी हमारे साथ बोलें


जय चित्रेश्वर महादेव की

खबर को अवश्य शेयर करें…….

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button