देश-विदेशसामाजिक

VI के इस प्लान के सामने घुटने टेक देंगे सारी टेलिकॉम कंपनियां , एक प्लान से पूरा परिवार काम चलायें, और भी फायदे पाएं !

https://youtube.com/@hillsheadline9979

जहाँ एक तरफ लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने उपभोक्ताओं  से मनमानी पैसा वसूल रहे हैं वहीं VI वोडा आइडिया अपने उपभोक्ताओं बड़ी को राहत देगी .कुलमिलाकर अब  VI – Idea उपभोक्ताओं की अब बल्ले बल्ले होने वाली है . ऐसा हम इसलिये कह रहे हैं  कंपनी लगातार नए-नए प्लान लेकर आ रही है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही Plans  के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको Unlimited  कॉलिंग, डेटा से लेकर सब कुछ बिल्कुल फ्री मिल सकता है .
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा प्लान है जो बिल्कुल फ्री में हर सुविधा दे रहा है। तो चलिए जानते   हैं-


*वोडाफोन-आइडिया 699
    
   पोस्टपेड प्लान
Vodafone-Idea के इस प्लान में आपको 2 कनेक्शन मिलते हैं। लेकिन आपको केवल एक नंबर के लिए भुगतान करना होगा। फैमिली प्लान के कारण आपको दो कनेक्शन दिए जा रहे हैं।इस प्लान में  आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। साथ ही 40GB डाटा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा हर महीने 3000 एसएमएस दिए जाते हैं। दूसरे नंबर पर भी सभी समान सुविधाएं उपलब्ध हैं।

*वोडाफोन-आइडिया 999 पोस्टपेड प्लान*


यह प्लान भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। खासकर ऐसे यूजर्स के लिए यह प्लान काफी अच्छा साबित होने वाला है जो ज्यादा कनेक्शन की तलाश में हैं। इस प्लान में आपको 4 कनेक्शन मिलते हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। प्राइमरी नंबर पर 140GB डेटा ऑफर मिल रहा है। जबकि अन्य नंबरों पर 40GB डेटा दिया जाता है। इस नंबर पर 6 महीने के लिए Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

*वोडाफोन-आइडिया 1149 पोस्टपेड प्लान*

यह योजना कुल 5 कनेक्शन प्रदान करती है। प्राइमरी नंबर पर 140GB डेटा दिया जाता है। जबकि सेकेंडरी नंबर पर 40GB डेटा दिया जाता है। साथ ही इसमें Amazon Prime का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसमें सभी नंबरों पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प भी दिया जा रहा है। इसमें Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही Disney+ Hotstar का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है। कुल मिलाकर इसमें आपको सभी फायदे दिए जा रहे हैं।

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button