Hills Headline

सरकार की अनोखी पहल , दिव्यांग से शादी करने पर मिलेंगे 5 लाख रुपये !!

राजस्थान


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने अनूठी पहल की है। सरकार ने प्रेमी जोड़ों के प्रेम विवाह को सरल बनाने और राज्य के विशेष योग्यजन को बड़ी राहत पहुंचाने के लिए नई घोषणा की है। अब राज्य में 80 प्रतिशत दिव्यांग विशेष योग्यजन को जीवनसाथी बनाने पर कांग्रेस सरकार की तरफ से सौगात दी जाएगी। सरकार ने ऐसे जोड़े को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक इसके साथ ही सरकार ने अन्तरजातीय विवाह के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि को भी 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी है। मुख्यमंत्री गहलोत ने सामूहिक विवाह सम्मेलन को बढ़ावा देने की भी कोशिश की है। उन्होंने सामूहिक विवाह अनुदान योजना में देय अनुदान राशि को 18 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपए प्रति जोड़ा किया है। सामूहिक विवाह आयोजन में विभिन्न समाज, जाति एवं धर्म के परिवार सम्मिलित होकर अनेकता में एकता की भावना को साकार कर कम से कम 25 जोड़ों का विवाह करेंगे तो आयोजन के लिए 10 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी .राजस्थान में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां लंबे समय से हर 5 वर्ष पश्चात् सत्ता परिवर्तन की परंपरा चली आ रही है। मगर इस बार कांग्रेस चाहती है कि बरसों पुरानी परंपरा को तोड़कर एक बार फिर सूबे की सत्ता में वापसी कर सके। इसके लिए सीएम और उनकी पूरी कांग्रेस पार्टी हर संभव जतन कर रही है। हाल ही मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट में हर वर्ग को राहत पहुंचाने की कोशिश की है। सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट ऐलान किए हैं


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button