समाचार

लमगड़ा निवासी टीनू सिजवाली की दोनों किडनियां खराब हैं समाज व सरकार से जताई मदद की उम्मीद !

अल्मोड़ा जिले से लमगड़ा क्षेत्र के ग्राम सांगड निवासी टीनू सिजवाली उर्फ रविन्द्र नारायण के दोनों किडनिया खराब हो चुके हैं ! बात वर्ष 2017 की ही है जब टीनू की अचानक तवियत खराब हो गयी थी ! उस दौरान जाँच में पता चला कि
टीनू की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं वर्तमान में टीनू हल्द्वानी बेस अस्पताल से डाइलेसेज करवा रहे हैं वे पिछले 5 साल बेस अस्पताल में बहुत सारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं ! उनके पास कोई स्थायी ठिकाना नही हैं की वे जहाँ रहकर आराम कर सके . कभी रिश्तेदारों के वहाँ तो कभी अस्पताल में ही डाइलेसेज वाले बैड में सो जाते हैं इसके अलावा टीनू के पास एक पुरानी आल्टो है . कभी कभी वे उसी में सो जाते हैं खाने का भी कोई स्थाई बंदोबस्त नही है कभी कोई सामाजिक संगठनों की तरफ से या फिर लगभग 120 किलोमीटर दूर गांव से आ जाता है ! इसके अलावा वर्तमान में टीनू को कई सारे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है


बीमारी से पहले टीनू संपन्न थे

टीनू ने बताया कि 2006 में उनके पिता की एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी जिस समय वे बहुत छोटे थे . उन्होंने अपने मेहनत के बदौलत अपने परिवार को सक्षम बना लिया था ! उन्होंने कहा कि वे हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करते थे . इसलिये क्षेत्र की जनता ने क्षेत्र पंचायत सदस्य भी बनाया. आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी थी . इनके पास गाड़ी व ट्रक भी था ! बीमारी के कारण सबकुछ अस्त व्यस्त हो गया!


सोशल मीडिया पर चली थी टीनू के लिये आर्थिक सहायता की मुहिम !

आज से लगभग 1.5 साल पहले भी सोशल मीडिया के माध्यम से टीनू के लिये आर्थिक सहायता की मुहिम चलाई थी जिसमें कभी सामाजिक लोगों ने टीनू को डोनेशन दिया था जिसमें लगभग 30 हजार का चंदा हुवा था ! टीनू ने बताया कि सारा पैसा बैंक वालों ने काट दिया ! दरअसल टीनू जब स्वस्थ थे उन्होंने बैंक से लोन लिया था इस उम्मीद से की जल्द ही चुका देंगे ! मगर दुर्भाग्यपूर्ण ऐसा नही हो पाया

कोरोना महामारी में अस्पताल में बेचते से सामान

टीनू ने बताया कि कोरोना महामारी के समय लॉकडाउन में वे बाजार से होलसेल में लाकर टॉफी , बिस्किट अन्य खाने पीने की चीज बेचते थे जिससे वे दिन के 100-200 रुपये कमा लेते थे ! लेकिन बाद में जो समान खरीदकर लाते थे वो बिकता नही था इसलिए समान बेचना ही बन्द कर दिया !

दूसरे मरीजों की मदद के लिये हमेशा रहते हैं तैयार

भले ही टीनू की दोनों किडनियां खराब हो चुके हैं . लेकिन यदि कोई मरीज दिक्कत में हो तो उनके लिये हमेशा तैयार रहते हैं . जैसे बाहर से सामान लाना, मरीजों से बात कर उनके उचित राय देना या फिर कोई मरीज अकेले हो तो उन्हें डॉक्टरों तक पहुँचाना

सरकार व सामाजिक कार्यकर्ताओं से है उम्मीद हैं !

टीनू ने बताया की वे हताश हो चुके हैं ना आय का जरिया है
ना रहने खाने का ठिकाना है उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी व शासन प्रसासन से उम्मीद जताई . कहा कि अगर मीडिया का सहयोग मिलेगा तो निश्चित रूप से सरकार संज्ञान में लेगी ! इस खबर के माध्यम से आप सभी से अनुरोध करते हैं खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि टीनू की कुछ समस्याओं के हल निकल जाए ! यदि कोई सामाजिक कार्यकर्ता भी रविन्द्र नारायण उर्फ टीनू की मदद करना चाहता है तो +91 94129 27660 पर बात कर सकता है ! आर्थिक रूप रूप से भी मदद करना चाहते हैं तो गूगल पे , Paytm पर भी यही नम्बर रजिस्टर्ड है !

हमसे व्हट्सएप में जुड़ें

▪️अपनी खबर हमें हमारे व्हट्सएप नम्बर 7500773780 पर भेजें
▪️हमारी हर खबर अपने व्हट्सएप ग्रुप में पाने के लिये हमारे व्हट्सएप नम्बर 7500773780 को अपने व्हट्सएप ग्रुप में जोड़ें या फिर हमें इनविटेशन लिंक भेजें !

हमारे व्हट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिये इस लिंक को खोलें !

https://chat.whatsapp.com/F5IbqpATGd4D6QOlREEWsT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button