देश-विदेश

लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी श्रद्धा , अफताब ने कर दिए 35 टुकड़े, हर रात फेंकता था अंग!

https://youtube.com/@hillsheadline9979

दिल्ली


देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. न्यूज़ सूत्रों के अनुसार एक शख्स ने लिव-इन में रह रही अपनी महिला साथी की बेहरमी से हत्या कर 35 टुकड़ों में काट दिया और उसे वह दिल्ली के विभिन्न इलाकों में फेंकता गया. बताया जा रहा है कि शरीर के टुकड़ों को 18 दिनों तक अलग अलग इलाकों में शख्स ने फेंकने का काम किया. ये खबर जब सामने आयी तो सभी लोगों के रौंगटे खड़े हो गये. अभी मीडिया में खर्चा का विषय बना हुआ है लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का गला घोंट दिया मीडिया सूत्रों के अनुसार 18 मई को झगड़े के बाद आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का गला घोंट दिया था. फिर उसने अपनी पार्टनर के शरीर के 35 टुकड़े कर दिये और उन्हें रखने के लिए एक फ्रिज खरीदा. अगले 18 दिनों में, उसने दिल्ली के आसपास विभिन्न स्थानों में शरीर के टुकड़ों को फेंका. बताया जा रहा है दोनों के बीच मुंबई में हुई दोस्ती26 वर्षीय श्रद्धा मुंबई में एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती थीं, जहां उनकी मुलाकात पूनावाला से हुई और दोनों के बीच दोस्ती बढ़ती चली गयी. इसके बाद दोनों ने डेटिंग शुरू की और साथ रहने का फैसला किया. जब श्रद्धा के परिवार ने उनके रिश्ते को मंजूरी नहीं दी, तो यह कपल भाग गया. मुंबई छोड़ने के बाद इस कपल ने दिल्ली में अपना बसेरा बनाया. कपल महरौली में एक फ्लैट में रहने लगे.बेटी को परिवार के लोगो को अनदेखा करने के नाद 8 नवंबर को उसके पिता विकास मदान दिल्ली पहुंचे और अपनी बेटी से मिलना चाहा. जब वह फ्लैट पर पहुंचे तो उसमें ताला लटका देख उन्हें निराशा हुई. इसके बाद उनके द्वारा महरौली पुलिस से संपर्क किया गया और अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी गयी.बताया जा रहा है पिता की शिकायत के आधार पर शनिवार को पूनावाला को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों ने जो जानकारी दी उसके अनुसार पूछताछ के दौरान शख्स ने खुलासा किया कि दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी क्योंकि श्रद्धा उससे शादी करने का दबाव बना रही थी.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button