
उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट से सपा नेता विधायक आजम खां की विधायकी रद्द होने के बाद अब बीजेपी को भी तगड़ा झटका लगने की खबर सामने आ रही है । न्यूज रिपोट्स के मुताबिक बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की विधायक की सदस्यता रद्द हो गई है। हालांकि अभी तक किसी भी न्यूज के माध्यम आधिकारिक सूचना आना खबर नही मिली है। बताया जा रहा है मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी को एक मामले में कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी। मुजफ्फरनगर में हुए कवाल कांड साल 2013 मामले में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी समेत 12 लोग दोषी पाए गए थे। एमपी-एमएलए कोर्ट ने विक्रम सैनी समेत सभी आरोपियों को 2-2 साल की सजा सुनाई थी। कवाल गांव में दो युवकों की हत्या के बाद खतौली सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी सहित 28 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें करीब 15 लोग सबूतों के अभाव में बरी हो गए थे। वहीं सजा के कुछ दिन बाद ही सभी आरोपियों को जमानत मिल गई थी। वहीं इस मामले में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। रामपुर के साथ साथ इस सीट पर जल्द ही उप चुनाव भी हो सकता है !






