इसी साल गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिल सकती हैं 135-145 सीट जिससे भाजपा पुनः प्रचण्ड जीत दर्ज कर सकती है हाल ही मैं ABP न्यूज ने गुजरात चुनाव को लेकर सर्वेक्षण किया है चुनाव / परिणाम से पहले राष्ट्रीय चैनलों के द्वारा किये गए सर्वे लगभग सही साबित हुवे हैं हालांकि चुनाव नही हुवे हैं अब अंतिम छोर सभी पार्टियां युद्ध स्तर तक तैयारी में लगी हुवी हैं ! ऐसी स्थिति में थोड़ी बहुत उलटफेर भी होने संभावना हो सकती है ! लेकिन दिलचस्प की बात ये है ! एबीपी न्यूज के द्वारा जो सर्वे किया गया है ! उससे अनुमान लगाया जा सकता है ! मोदी जादू अभी भी बराबर है ! Hills Headline के द्वारा एबीपी के सर्वे को आपके सामने रखने की कोशिश की है ! आओ आपको बताते हैं एबीपी न्यूज के सर्वे में क्या निष्कर्ष सामने आया है ! एबीपी न्यूज-सी वोटर ने गुजरात की जातियों का चुनावी मूड जानने की कोशिश की? जातियों के सर्वे में भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दबदबा कायम है। एबीपी न्यूज-सी वोटर की ओर से जातियों के सर्वे के मुताबिक, लेउआ पटेल की पहली पसंद बीजेपी बनी है। बीजेपी को लेउआ जाति का सबसे अधिक 51% वोट मिल सकता है। वहीं कांग्रेस को 30%, आम आदमी पार्टी को 15% और अन्य-4% वोट मिल सकते हैं। ,एबीपी न्यूज-सी वोटर के अनुसार, कड़वा पटेल वोटर की भी पहली पसंद बीजेपी ही है। कड़वा पटेल वोटर का 49 प्रतिशत वोट बीजेपी को मिल सकता है। वहीं कांग्रेस के खाते में 34% वोट कड़वा पटेल जाति का मिल सकता है। इसके अलावा आप-14% और अन्य-3% को कड़वा पटेल जाति का वोट पा सकते हैं। एबीपी न्यूज-सी वोटर के अनुसार, OBC वोटर की पहली पसंद भारतीय जनता पार्टी है। बीजेपी को OBC का 54% वोट मिल सकता है। वहीं कांग्रेस को 26% वोट, आप को 16% और अन्य-4% OBC वोटर पा सकते हैं। दलित वोट के लिए बीजेपी-कांग्रेस में टक्कर एबीपी न्यूज-सी वोटर के अनुसार, दलित वोटर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर है। बीजेपी को दलित का 39 प्रतिशत वोट मिल सकता है। वहीं 38% दलित वोट कांग्रेस को मिल सकता है। वहीं आम आदमी पार्टी को 20 प्रतिशत और अन्य को 3 प्रतिशत दलित वोट मिल सकता है। गुजरात में महिला वोटर की पहली पसंद कौन?
एबीपी न्यूज-सी वोटर के अनुसार, बीजेपी को 45% वोट महिलाओं के मिल सकते हैं। वहीं कांग्रेस को 35% वोट, आप को 17% ओर अन्य को 3% वोट महिलाओं के मिल सकते हैं। गुजरात में बंटा मुस्लिम वोट एबीपी न्यूज-सी वोटर के अनुसार, गुजरात चुनाव में मुसलमानों का वोट बंट सकता है। कांग्रेस को सबसे ज्यादा 45 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिल सकता है। वहीं बीजेपी के खाते में 23 प्रतिशत मुस्लिम वोट जा सकता है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी को 30% और अन्य को 2% मुस्लिम वोट मिल सकता है।