https://youtube.com/@hillsheadline9979
आजकल भाजपा पार्टी के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम बड़े ही जोर – शोरों के साथ मनाया जा रहा है, पार्टी नेतृत्व के दिशा निर्देश पर निर्धारित किये गए कार्यक्रम “सेवा पखवाड़ा ” प्रदेश , जिले व मंडल के कार्यकर्ता अपने – अपने तरीके मना रहे हैं ऐसा ही काशीपुर में भी दिखने को मिला ! यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे “सेवा पखवाडा” कार्यक्रम के अंर्तगत भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर निगम काशीपुर अलीखां मोहल्ले मैं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया !
इस अवसर पर
मेयर उषा चौधरी
जगवीर सिंह सोशल मीडिया प्रभारी ग्रामीण मंडल काशीपुर
दूसरा नाम राबिया बेगम,
प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक
आदि लोग मौजूद थे !!