उत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS-PCS अधिकारियों के हुए तबादले।

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!

उत्तराखंड (देहरादून)

उत्तराखंड में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है, जिसमें कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए है.शासन द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार,अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

तबादलों की सूची में प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं:⤵️

मुरुगेशन के. (IAS-2009) को सचिव, पंचायती राज और विशिष्ट सचिव, वित्त से कार्यमुक्त कर अपर सचिव, नागरिक उड्डयन नियुक्त किया गया है।

चंद्रेश कुमार यादव (IAS-2010) को अपर सचिव, सहकारिता, खाद्य नागरिक आपूर्ति, निदेशक (UCADA) से कार्यमुक्त किया गया।

नितिन कुमार (IAS-2013) को अपर सचिव, लोकनिर्माण, ऊर्जा और नियोजन से कार्यमुक्त किया गया।

हेमा जोशी (IAS-2013) को अपर सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति, उपाध्यक्ष यूसीएसएफ और निदेशक (UGVS-REAP) से हटाकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखंड आपदा पुनर्वास प्राधिकरण नियुक्त किया गया।

आनंद स्वरूप (IAS-2013) को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में अपर सचिव के पद पर बने रहने का आदेश दिया गया, साथ ही उनके अतिरिक्त प्रभार हटा दिए गए।

मनुज गोयल (IAS-2013) को ग्राम विकास, पंचायती राज और सहकारिता विभाग में पूर्व की तरह APD, ILSP और योजना निदेशक UGVS-REAP के पद पर नियुक्त किया गया।

हेमंत वर्मा (IAS-2015) को अपर सचिव, पंचायती राज, पीडी एमजीएनआरईजीए से कार्यमुक्त किया गया।

अमित नेगी (IAS-2015) को अपर सचिव, ऊर्जा, अपर निदेशक, पेंशन और कोषागार, निदेशक बीमा और प्रोविडेंट फंड से हटाकर अपर सचिव, कोषागार, पेंशन और प्रोविडेंट फंड नियुक्त किया गया।

नितिन भदौरिया (IAS-2015) को ग्राम विकास, आईसीडीएस, निदेशक, यूएसएसी से हटाकर अपर सचिव, ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग नियुक्त किया गया।

अनुपमा पाल (IAS-2016) को चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग से हटाकर APD, ILSP और योजना निदेशक UGVS-REAP नियुक्त किया गया।

गौरव कुमार (IAS-2017) को सूचना और विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग से हटाकर निदेशक, सूचना विभाग नियुक्त किया गया। नगर आयुक्त हरिद्वार को पूर्व की तरह पदस्थ किया गया।

मनीष कुमार (IAS-2019) को अपर सचिव, कृषि और उद्यान विभाग का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया।

पीसीएस अधिकारी गौरव द्विवेदी को अपर सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग नियुक्त किया गया।

सत्यम कुमार (IAS-2016) को अपर सचिव, सहकारिता विभाग में नियुक्त किया गया।
सत्यम कुमार को अपर सचिव, गन्ना विकास और चीनी उद्योग विभाग भी सौंपा गया।

शासन ने 13 आईएएस, एक पीसीएस और दो सचिवालय सेवा के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल कर दिया है।

सचिव युगल किशोर पंत को भाषा विभाग का दायित्व दिया गया है, जबकि उनके शेष विभाग यथावत रहेंगे।

अपर सचिव सोनिका को नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव विनित कुमार से नियोजन हटा दिया गया है।

अपर रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का प्रभार हटा दिया गया है, वह कृषि व कृषक कल्याण विभाग देखेंगे।

अपर सचिव मनुज गोयल से ग्राम्य विकास, कृषि व कृषक कल्याण, निदेशक रीप का दायित्व हटा दिया गया है, वह सैनिक कल्याण और उच्च शिक्षा का प्रभार देखेंगे।

अपर सचिव हिमांशु खुराना को वित्त का प्रभार भी दिया गया है। अपर सचिव अभिषेक रुहेला कौशल विकास एवं सेवा योजन विभाग भी देखेंगे। अपर सचिव निकिता खंडेलवाल से ग्राम्य विकास व निदेशक शहरी विकास का दायित्व हटा दिया गया है, वह सूचना प्रौद्योगिकी, सूराज और विज्ञान प्रौद्योगिकी का दायित्व भी देखेंगी।

अपर सचिव अनुराधा पाल को एपीडी, आईएलएसपी, परियोजना निदेशक यूजीवीएस-रीप का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर सचिव गौरव कुमार से सूचना प्रौद्योगिकी सूराज तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी हटा दिया गया है, उन्हें निदेशक शहरी विकास का दायित्व दिया गया है।

वहीं, नगर आयुक्त हरिद्वार वरुण चौधरी का तबादला अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद पर किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार का तबादला नगर आयुक्त हरिद्वार के पद पर किया गया है।

निदेशक पंचायतीराज निधि यादव अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का भी दायित्व देखेंगी। सचिवालय सेवा के अपर सचिव महावीर सिंह चौहान को सामान्य प्रशासन और प्रोटोकॉल का दायित्व दिया गया है। सचिवालय सेवा के अपर सचिव श्याम सिंह गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग का दायित्व देखेंगे।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button