

Hills Headline!!
उत्तराखंड , नैनीताल
हल्द्वानी नगर निगम ऑडिटोरियम में मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति एवं राष्ट्रीय जागरूकता ब्राह्मण महासंघ के तत्वाधान में प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह होने जा रहा है जिसमें समाज में अग्रिम भूमिका निभाने वाले समाजसेवियों ,चिकित्सकों, शिक्षाविदों ,पत्रकार बंधुओं प्रशासनिक अधिकारियों एवं मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति की राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर रेनू शरण बताया कि हमारी संस्था इस तरह के आयोजन पूरे भारतवर्ष के प्रत्येक जिले में लगातार कर रही है, जिससेअच्छे लोग समाज की सेवा में आए उन्होंने बताया हमारी संस्था आर्थिक रूप से गरीब परिवारों की बेटियों की शादी ,उच्च शिक्षा में बेटियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना ,पर्यावरण में सुधार के लिए पूरे भारतवर्ष में वृक्षारोपण करना, समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाना और मलिन बस्तियों में मेडिकल कैंप लगाकर उन्हें स्वास्थ्य की जांच करना कोई भी गरीब ऐसा है जो पीड़ित की आवाज यदि प्रशासन या समाज ना सुने उसकी पैरवी भी करना, न्याय दिलाना तथा असहाय वर्ग के लोगों की हर संभव मदद आदि अनेकों कार्य करती है। उत्तराखंड राज्य में यह हमारा पांचवा कार्यक्रम है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नैनीताल के माननीय सांसद पूर्व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट होंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विधायक रुद्रपुर शिव अरोड़ा पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सच्चिदानंद शर्मा स्वामी रामेश्वर दास, महंत लोकेश दास ,महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वर ,गुरुजी संजय गैरोला रहेंगे। कार्यक्रम में हल्द्वानी रुद्रपुर, किच्छा, रुड़की ,कोटद्वार,उत्तर प्रदेश आदि अन्य शहर की सभी सम्मानित हस्तियां उपस्थिति रहेगीं प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष मीना राणा, सुमन पाठक ,वीनाआर्य, कमला देवी ,अनुराग पांडे, सरोज अधिकारी, बबीता लटवाल ,लताबोरा, पूजा मंडवाल, अन्नपूर्णा उनियाल, हरेंद्र अधिकारी तथा संस्था की सभी सम्मानित मात्रशक्तियां एवं पत्रकार बंधु सम्मिलित रहेंगे.




