समाचार
प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर,नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना हुई जारी, देखिए पूरी लिस्ट।
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!
उत्तराखंड (देहरादून)
प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर,नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना हुई जारी।
बीतें दिन शासन द्वारा OBC आरक्षण नियमावली जारी करने के पश्चात आज देर शाम नगर निकायो में अध्यक्ष पदो की सीटो को लेकर भी अन्नतिम सूची जारी कर तस्वीर साफ़ कर दी हैं।शहरी विकास निदेशालय देहरादून की ओर से सीटो पर लागू किए गयें आरक्षण को लेकर आमजन द्वारा दर्ज की जाने वाली आपत्तियों के लिए 7 दिनों का समय दिया हैं।जिसके बाद आरक्षण की अंतिम सूचीं जारी कर दी जाएगी।साथ ही निदेशालय की ओर से सभी ज़िले के जिलाधिकारियों सहित प्रशासक,नगर आयुक्त,अधिशासी अधिकारियो को रोस्टर के आधार पर वार्डो में आरक्षण निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं











