कौन है Shantanu Naidu, जो बुढ़ापे में बना रतन टाटा का सहारा, हर जगह दिखते थे, जानें नेट वर्थ, कैसे हुई रतन टाटा से दोस्ती!
रतन टाटा के अंतिम वक्त में शांतनु साये की तरह उनके साथ रहे. घर में उनकी देखभाल हो या अस्पताल में उनकी सेवा, शांतनु चौबीसों घंटे रतन टाटा के साथ मौजूद रहते थे. रतन टाटा के अंतिम संस्कार में भी हर जगह शांतनु दिखाई देते हैं. शांतनु नायडू और रतन टाटा की दोस्ती का किस्सा बेहद दिलचस्प है. क्या है इस दोस्ती की कहानी
कौन हैं शांतनु नायडू?
31 साल के शांतनु नायडू मुंबई के रहने वाले हैं. शांतनु नायडू ने रतन टाटा को काफी प्रभावित किया था. शांतनु टाटा ट्रस्ट के सबसे युवा असिस्टेंस और भरोसेमंद थे. वे पहली बार 2014 में रतन टाटा से मिले थे जब नायडू ने रात के समय यातायात दुर्घटनाओं से आवारा कुत्तों की सुरक्षा के लिए चिंतनशील कॉलर बनाया था. इसके बाद ही रतन टाटा ने नायडू को अपनी टीम में शामिल किया था. पिछले 10 सालों में शांतनु नायडू, रतन टाटा के करीबी और भरोसेमंद दोस्त बन गए थे.
जानिए कैसे हुई थी रतन टाटा और शांतनु नायडू की दोस्ती?
रतन टाटा के अंतिम वक्त में शांतनु साये की तरह उनके साथ रहे. घर में उनकी देखभाल हो या अस्पताल में उनकी सेवा, शांतनु चौबीसों घंटे रतन टाटा के साथ मौजूद रहते थे. रतन टाटा के अंतिम संस्कार में भी हर जगह शांतनु दिखाई देते हैं. शांतनु नायडू और रतन टाटा की दोस्ती का किस्सा बेहद दिलचस्प है. क्या है इस दोस्ती की कहानी
टाटा ट्रस्ट के डिप्टी जनरल मैनेजर शांतनु
नायडू रतन टाटा के सबसे यंगेस्ट फ्रेंड थे. रतन टाटा की अंतिम यात्रा की अगुवाई शांतनु ही कर रहे थे. वो अपनी बाइक में सवार नजर आ रहे हैं. लेकिन मुंबई पुलिस उन्हें रोक देती है. पुलिस इंस्पेक्टर शांतनु से मराठी में कुछ बातचीत कर रहे हैं. इस पर शांतनु उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाते हैं. साथ ही वो ये भी बताते हैं, कि वो रतन टाटा की अंतिम यात्रा में शामिल उनकी बाइक पायलट गाड़ी है. यानी वो अंतिम यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं. इस पर पुलिस उन्हें जाने देती है. रतन टाटा के अंतिम वक्त में शांतनु साये की तरह उनके साथ रहे. घर में उनकी देखभाल हो या अस्पताल में उनकी सेवा, शांतनु चौबीसों घंटे रतन टाटा के साथ मौजूद रहते थे. रतन टाटा के अंतिम संस्कार में भी हर जगह शांतनु दिखाई देते हैं. शांतनु नायडू और रतन टाटा की दोस्ती का किस्सा बेहद दिलचस्प है. क्या है इस दोस्ती की कहानी, जानने के लिए देखिए वीडियो