उत्तराखंड गौचर में हुई घटना के विरोध मे इस क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों में फेरी करने पर लगाया गया पूर्ण प्रतिबंध।
Hills Headline!!
▪️ठेली व दुकान लगाने वाले असामाजिक तत्वों को 31 दिसंबर तक क्षेत्र खाली करने का सुनाया फरमान।
मेहलचौरी (गैरसैंण)
गौचर की घटना के विरोध में गैरसैंण विकास खण्ड के खंसर क्षेत्र के व्यापारियों व आम नागरिकों ने आज एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान तिरंगा व धर्मध्वजा के साथ एक विशाल रैली निकालकर ऐसे अपराधी मानसिकता के लोगों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए 31दिसंबर तक क्षेत्र को खाली करने की कड़ी चेतावनी देते हुए जमकर नारेबाजी की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खंसर क्षेत्र के सभी बाजारों सहित अब 21 ग्राम पंचायतों में फेरी करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा,वहीं ठेली व दुकान लगाने वाले असामाजिक तत्वों को 31 दिसंबर तक क्षेत्र खाली करने का फरमान सुना दिया गया है। बैठक में बाहरी लोगों को मकान व दुकान किराए पर देने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है,आगे से ऐसे लोगों को मकान किराए पर देने वाले मकान मालिकों पर दस हज़ार रूपये जुर्माना लगाए जाने का फैसला लिया गया है।