Hills Headlineउत्तराखंडसमाचार
राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती में प्रवेश पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जून से प्रारंभ !

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!
भुवन् चंद्र जोशी !!
जैंती अल्मोड़ा!!

राजकीय महाविद्यालय जैंती में प्रवेश पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जून से शुरू हो रही है जिसकी अंतिम तिथि 31 जून तक दी गयी है
स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं का समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण मंगलवार से प्रारंभ हुआ। पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को उत्तराखंड की शासन की समर्थ वेबसाइट के माध्यम से 50 रुपये आनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। पंजीकरण करने के उपरांत अभ्यर्थी 10 महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे




