
https://youtube.com/@hillsheadline9979

दुखद:- उत्तराखंड का एक और लाल देश की रक्षा के लिए शहीद हुआ!

Hills Headline!!
चमोली, उत्तराखंड!!
देश की रक्षा के लिए उत्तराखंड (देवभूमि) के वीर जवान श्री कीरत सिंह, 20 गढ़वाल राइफल जम्मू कश्मीर में अपने कर्तव्य पथ पर सेवा के दौरान भारत मां को अपना जीवन समर्पित कर शहीद हो गए।
मिडिया जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि नारायणबगड़ के चिरखून गांव के जवान कीरत सिंह रावत का पैतृक घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जवान कीरत सिंह बीमार चल रहे थे. जिनका इलाज दिल्ली के सेना अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. कीरत सिंह 20 गढ़वाल राइफल में जम्मू कश्मीर में तैनात थे. वहीं, जवान के निधन पर पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.




