

दुखद:- यहां कर्मचारियों से भरी बस खाई में गिरी, 12 की मौत,14 घायल , पीएम मोदी ने दुख जताया !!

Hills Headline!!
रायपुर,छत्तीसगढ़!!
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मंगलवार रात एक बस के खाई में गिर जाने से 12 लोगों की मौत हो गयी. यह हादसा रायपुर-दुर्ग रोड पर कुम्हारी में हुआ है. खबरों के अनुसार केडिया डिस्टलरी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गयी. इस घटना में बस ड्राइवर सहित 12 लोगों की मौत हो गयी. 15 लोग घायल हो गये, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं. घायलों में 10 की हालत गंभीर है.

पीएम मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि
“छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”




