

दन्या :- यहां गांव की गौशाला में लगी भीषण आग, गहरी नींद में सोये थे घर के लोग, पुलिस की सजगता से बड़े अग्निकांड की घटना टली

Hills Headline!!
दन्या, अल्मोड़ा!!
दन्या बाजार के निकट गांव की गौशाला में लगी भीषण आग, गहरी नींद में सोये थे घर के लोग

दन्या पुलिस की सजगता से बड़े अग्निकांड की घटना टली
पुलिस टीम ने ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाकर आधा दर्जन मवेशियों की बचाई जान

गृह स्वामी ने दन्या पुलिस का आभार व्यक्त कर कहा- आपकी सतर्कता से हम सुरक्षित हैदिनांक- 29.02.2024 व 01/03/2024 की रात्रि में थाना दन्या के कर्मचारी बाजार क्षेत्र में गश्त ड्यूटी पर मौजूद थे, इस दौरान रात्रि लगभग 01 बजे उन्होंने देखा कि बाजार के निकट स्थित आटी गांव में एक घर में भीषण आग लगी है। जिस पर सभी कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे तो एक गौशाला की छत पर रखे घास के ढेर में भीषण आग लगी हुई थी और पास में ही स्थित घर में सभी लोग सो रहे थे, किसी को भी आग लगने की जानकारी नही थी, कभी भी आग घर तक पहुंच सकती थी। पुलिस टीम द्वारा आवाज देकर घर में मौजूद लोगों व आसपास के लोगों को उठाया गया। इसके उपरांत पुलिस टीम ने ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाकर गौशाला में आग के बीच फंसी 01 गाय व 05 बकरियों को गौशाला से सुरक्षित बाहर निकाला तथा इसके उपरांत भीषण आग को ग्रामीणों संग अथक प्रयासों से पूर्ण रुप से बुझाकर मवेशियों की जान बचाते हुए एक संभावित बड़े अग्निकांड की घटना को टाला गया। आग लगने के कारण के बारे में गृह स्वामी ने बताया कि मवेशियों के लिए धुँआ लगाया था, सम्भवतः धुआँ पूर्ण रुप से न बुझने पर आग पास में रखी सूखी घास में लग गई होगी। आग बुझने पर गृह स्वामी ने दन्या पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि अगर आप समय पर नहीं पहुंचते तो हमारे साथ बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी, आपकी सतर्कता से हम सुरक्षित है। गृह स्वामी द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।
UKPoliceHaiSaath
FireIncident
fireincowshed
firerescue
SavesLife
goodwork



