ब्रेकिंग:- बाजार में भटकती मिली नेपाल निवासी नाबालिक बालिका, AHTU टीम ने पहुँचाया सुरक्षित स्थान पर !
Hills Headline!!
पिथौरागढ़!!
आज दिनांक 24.02.2024 को पिथौरागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि एक नाबालिक बालिका रोडवेज के आस पास भटक रही है । सूचना पर AHTU टीम हे0 का0 प्रो0 तारा बोनाल, हे0 का0 दीपक खनका, का0 निर्मल किशोर द्वारा त्वरित उक्त बालिका के पास पहुंचकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दार्चुला नेपाल से आयी है तथा कुछ काम की तलाश में दिल्ली जाना चाहती है । घरवालों को इस संबंध में कुछ नहीं बताया है। इससे पहले कि कुछ अप्रिय घटना हो जाती, टीम द्वारा उक्त बालिका को कोतवाली पिथौरागढ़ के बाल थाने में बैठाया गया तथा CWC वालों को बुलाकर उसकी काउन्सलिंग की गयी । सुरक्षा की दृष्टि से उक्त बालिका को सकुशल कार्ड संस्था के सुपुर्द किया गया । परिजनों से सम्पर्क कर उनके सुपुर्द किया जायेगा । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।