
https://youtube.com/@hillsheadline9979

बिग ब्रेकिंग:- यहाँ 4 साल के बच्चे को बनाया अपना निवाला,क्षेत्र में दहशत!

Hills Headline||
देहरादून!!
उत्तराखंड में जगह जगह से वन्यजीवों के आतंक की खबरें सामने आ रही हैं अब राजधानी देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर है बताया जा रहा है कि
राजधानी के सिंगली गाँव मे बाघ की ने 4 साल के बच्चे को बनाया अपना निवाला

बताया जा रहा है कि घर के आंगन से 4 वर्षीय आयांश को उठा ले गया बाघ।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस।।
बच्चे की तलाश के लिए रात भर जंगल में पुलिस ने की कॉम्बिंग।।
एसपी क्राइम के नेतृत्व में तमाम सीओ और फोर्स के साथ करवाई गई कॉम्बिंग।।

देर रात जंगल से बरामद हुआ 4 वर्षीय आयांश का शव।।
राजपुर थाना क्षेत्र के सिंगली गांव की है घटना।।



