

Hills Headline!!

अल्मोड़ा!!
एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देश
श्री देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ाद्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने, नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
दिनांक 05/03/2024 को प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री दरबान सिंह मेहता द्वारा मय हमराही कानि0 श्री ललित सिंह के लोधिया बैरियर पर चेंकिग की जा रही थी,इस दौरान अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रही एक बस को रोककर एल्कोमीटर से चैक किया गया तो चालक सन्तोष कुमार शराब के नशे मे बिना डीएल,बिना कागजात के वाहन चलाते हुए पाया गया।
शराब के नशे में वाहन चलाकर चालक बस में सवार 12 लोगों की जान जोखिम में डाल रहा था।
मेडिकल परीक्षण कराकर वाहन चालक को शराब के नशे मे वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर, बस को मौके पर सीज किया गया ।
बस में सवार अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जाने वाली कुल 12 सवारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य वाहन मे बिठाकर गंतव्य को भेजा गया।
@topfans
Uttarakhand Police
Kumaun Range Uttarakhand Police
checking
Arrest
dontdrinkanddrive
FollowTrafficRules




