
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!

भुवन चन्द्र जोशी (जैंती)
14अगस्त 2024को जिला सैनिक कल्याण एवं म पुनर्वास अधिकारी महोदय विंग कमांडर चन्द्रशेखर आज़ाद गुप्ता व प्रशासनिक अधिकारी हरीश सिंह अधिकारी व ब्लाक प्रति निधि लमगडा केदार सिंह बोरा द्वारा लमगडा ब्लाक के जैंती तहसील का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान पूर्व सैनिक बिधवाऔ से मुलाकात की उनके हालचाल पूछा उन्हें राज्य सरकार/केंद्र सरकार की योजना के बारेमें जानकारी दी साथ ही पूर्व सैनिक बिधवाऔ की समस्याओं का समाधान किया जिला सैनिक कल्याण एवं म पुनर्वास कार्यालय से जारी पहचान पत्र बनाये गये साथ ही लमगडा् ब्लाक के जैंती तहसील के पूर्व सैनिक बिधवाऔ ने जिला सैनिक कल्याण एवं म पुनर्वास अधिकारी महोदय व पुरी टीम को अच्छे मार्गदर्शन के लिए काफी प्रशन्नशा जताई और धन्यवाद दिया




