भारत के ऑटोमोटिव उद्योग के दिग्गज और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरपर्सन विक्रम एस.किर्लोस्कर का मंगलवार को निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार विक्रम किर्लोस्कर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है। मंगलवार देर रात कंपनी ने ट्वीट कर कहा कि 29 नवंबर 2022 को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस. किर्लोस्कर के असामयिक निधन की सूचना देते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है। दुख की इस घड़ी में हम सभी से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। कंपनी ने बयान में कहा कि हम उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। अंतिम सम्मान 30 नवंबर 2022 को किया गया वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विक्रम के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘भारत के मोटर वाहन उद्योग के दिग्गजों में से एक टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसीडेंट विक्रम किर्लोस्कर के दुखद और असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ है। उनकी आत्मा को शांति मिले। भगवान परिवार और दोस्तों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’
हमसे व्हट्सएप में जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/E0cpkgYTzOLHJwiJkB4lZR