
https://youtube.com/@hillsheadline9979

सीएम धामी ने यूकेडी नेता स्व. श्री बी.डी. रतूड़ी के आवास पर पहुंचकर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Hills Headline!!
देहरादून,उत्तराखंड!!
27 सितंबर शुक्रवार को उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक श्री बी डी रतूड़ी का आज सायं निधन हो गया है ,विगत लंबे समय से वे अस्वस्थ चल रहे थे तथा उनका हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट से इलाज चल रहा था,आज सायं लगभग 4 बजे उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने धरमपुर, देहरादून में पूर्व राज्यमंत्री, यूकेडी नेता एवं राज्य आंदोलनकारी स्व. श्री बी.डी. रतूड़ी जी के आवास पर पहुंचकर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर अपनी गहरी संवेदनाएं भी व्यक्त की।




