

रूद्रपुर:- पहाड़ी एकता मंच कार्यकारणी का विस्तार हुआ, जानिए कौन बना अध्यक्ष और कैसे जुडें संगठन से !

Hills Headline!!
रुद्रपुर,उत्तराखंड
आज दिनांक 02/अक्टूबर/2024 बुधवार को रूद्रपुर में स्थित पैरामाउंट जूनियर हाईस्कूल में पहाड़ी एकता मंच कार्यकारणी की बैठक का आयोजन हुआ . कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र सिंह धामी के द्वारा हुई. मंच का संचालन सचिव बीरेंद्र सिंह कपकोटी व प्रवीण जोशी ने किया . पहाड़ी एकता मंच के सदस्यों के द्वारा सर्वप्रथम द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की . इस दौरान वक्ताओं ने बारी- बारी से अपने अपने विचार रखे व पहाड़ी एकता संगठन के उद्देश को समझाया व आगमी रूपरेखा के बारे में बताया .


पहाड़ एकता मंच कार्यकारणी घोषित हुई!

इस दौरान समिती के सदस्यो के द्वारा योगेश वर्मा को सर्वसहमति से अध्यक्ष चुना, नरेश उप्रेती को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रविन्द्र सिंह धामी उपाध्यक्ष, बीरेंद्र सिंह कपकोटी को सचिव, उमेद गुसाईं सह सचिव , महेश पांडेय को कोषाध्यक्ष, सुनील जोशी को संगठन मंत्री चुना गया .
इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए चुने गए
योगेश वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. पहाड़ी एकता मंच से जुड़कर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया.
इस दौरान भुवन शंकर जोशी, बीरेंद्र बिष्ट, रवि सिंह, गौरव पांडेय ,सतीश कांति,उमेद गुसाईं,पवन बगौली ,सौरभ कांडपाल,मनोज भट्ट , राजेश महतोलिया, भुवन बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे!
संगठन की सदस्यता लेने हेतु लिंक पर क्लिक करें!
https://forms.gle/sfyqq7g42xx1w1NeA



