
देहरादून

दीवाली पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश में कार्यरत सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों,मिनी कार्यकर्तियों, सहायिकाओं को एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी है। मंत्री आर्या ने समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खातों में अक्टूबर माह के मानदेय उनके बैंक खातों में भुगतान किया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उन्होंने अपने यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर विभागीय मंत्री ने समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खातों में एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का भी पीएफएएस के माध्यम से भुगतान किया है ! इससे सरकार ने 23. 48 करोड़ रुपये खर्च किए हैं ! इसकी जानकारी खुद रेखा आर्य ने अपनी फेसबुक पेज के माध्यम से भी दी है उन्होंने कहा कि “आज आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों, मिनी कार्यकर्तियों, सहायिकाओं के अक्टूबर माह के मानदेय 23.48 करोड़ रुपये(केंद्रांश और राज्यांश) का पीएफएमएस के माध्यम से सीधे उनके खातों में भुगतान किया! साथ ही इस अवसर पर सभी बहनों को दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनायें व बधाई दी!इस अवसर पर सचिव श्री हरि चंद्र सेमवाल जी, उपनिदेशक एस.के सिंह जी, डीपीओ विक्रम सिंह जी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे!”





