देश-विदेशसमाचार

यदि आप ट्रेन में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिये बेहद महत्वपूर्ण हैं , यहाँ कर दिया है बड़ा बदलाव

https://youtube.com/@hillsheadline9979

यदि आप रेल का सफर करते रहते हैं तो आपको खबर अवश्य पढ़ना चाहिए। दअरसल यात्रियों टिकट लेने हेतु कभी कभी लंबी लाईन में खड़ा होना पड़ता है
और वहाँ जगह समय व्यतीत करना पड़ता है इन्ही सारी समस्याओं को देखते रेलवे ने टिकट बुकिंग हेतु नियमों में बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत रेल मंत्रालय ने ऐप से अनारक्षित टिकटों (unreserved tickets) की बुकिंग के लिए तय की गई दूरी को बढ़ा दिया है। यात्रियों का समय बचेगा, इस बदलाव से आप उस स्टेशन से दूर होने पर भी टिकट बुक कर सकते हैं, जहां से आपको यात्रा शुरू करनी है। अनारक्षित टिकटों में उपलब्ध इस छूट से यात्रियों के समय की बचत होगी। यात्रियों को टिकट लेने के लिए लगी लंबी कतारों से निजात मिलेगी। दरअसल, अब तक आप शुरुआती स्टेशन से 2 किमी दूर ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते थे।इस बदलाव के कारण अब दो किमी की दूरी को बढ़ाकर 20 किमी कर दिया गया नई व्यवस्था नई व्यवस्था के तहत गैर-उपनगरीय श्रेणियों (non-suburban classes) के लिए अनारक्षित टिकट पांच किलोमीटर की जगह 20 किलोमीटर की दूरी से बुक किए जा सकते हैं। इसके अलावा, उपनगरीय खंड के लिए टिकट बुक करने के लिए यह दूरी 2 किमी से बढ़ाकर 5 किमी कर दी गई है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब यात्रियों को स्टेशन पहुंचकर टिकट के लिए लंबी कतारों से निजात मिलेगी।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button