आखिरकार सातवे दिन 9 कुमाऊं के लापता जवान का शव मिला , असंभव सा दिख रहा मिशन को संभव कर डाला : कैप्टन भड़ !


आखिरकार सातवे दिन 9 कुमाऊं के लापता जवान शव झरने के नीचे से 9 कुमाऊं के वीर जवानों ने अपनी सूझ बूझ से ढूंढ निकाला।

Hills Headline!!
हल्द्वानी,नैनीताल!

9 जुलाई 2024 शाम 4 बजे से भीमताल स्थित पदमपुरी, बमेठा पुल के पास गधेरे में तेज बहाव वाले पानी में लापता सेवारत 9 कुमाऊं रेजीमेंट के सैनिक सिपाही हिमांशु दफौटी पुत्र पूर्व सुबेदार पुष्कर सिंह दफौटी निवासी नयना विहार, बचीनगर, लामाचौड़ हल्द्वानी का शव अथक प्रयास और कठिन मेहनत से सातवे दिन आज 9 कुमाऊं के जाबांजों (सेवारत और सेवानिवृत) ने अपने जवान, अपने साथी की बॉडी ढूंढ निकाली। इसी लिए फौज के सामने सब फेल और बेकार है चाहे वह एनडीआरएफ हो या एसडीआरएफ। यह है भारतीय सेना का एकता का नमूना और संगठित होने का जीता जागता उदाहरण। उक्त जवान पिछले 9 जुलाई से इस बरसाती नाले में लापता था जिससे इसके घर वाले बहुत परेशान थे और शासन प्रशासन से यही मांग कर रहे थे कि किसी तरह उनके बच्चे की बॉडी निकालने में मदद करें। हालांकि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सिविल पुलिस के साथ साथ प्रशासन के अधिकारी भी स्थिति पर पूरा ध्यान केंद्रतित किए हुए थे। जहां एक ओर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के लोग आधुनिक उपकरणों के साथ पिछले एक हफ्ते से घटना स्थल पर मौजूद थे लेकिन रिजल्ट शून्य था वहीं दूसरी ओर सीमित संसाधनों यूं कहें कि जुगाड़ से 9 कुमाऊं के वीरों (सेवानिवृत और सेवारत) ने असंभव सा दिख रहा मिशन को संभव कर डाला। कैप्टन सोबन सिंह भड़ ने बताया कि ऐसे वीर जवानों ने जिस विषम परिस्थि में इस कार्य को अंजाम दिया उसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आगे बताया कि पिछले एक हफ्ते से हल्द्वानी के पूर्व सैनिक उक्त जवान के परिजनों से निरंतर संपर्क में हैं और अपने स्तर पर हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।




