
https://youtube.com/@hillsheadline9979

हल्द्वानी:- आवश्यक सूचना :- कर्फ्यू को लेकर ना फैलायें अफवाह, पुलिस ने की अपील

हल्द्वानी। सोशल मीडिया में फैलाई जा रही अफवाह को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर दिनांक 14 फरवरी को वनभूलपुरा क्षेत्र के अतिरिक्त हल्द्वानी शहर में भी बाजार बंद या कर्फ्यू होने सम्बंधित अफवाह फैलाई जा रही है।
सभी सम्मानित जनता को अवगत कराना है कि केवल थाना वनभूलपूरा क्षेत्र को छोड़कर हल्द्वानी शहर या नैनीताल के किसी भी कस्बे में किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है। कृपया अफवाह न फैलायें।

Follow the Hills Headline News channel on WhatsApp:-
https://whatsapp.com/channel/0029Va4VlhZK0IBi0pe0N93m






