Hills Headline||
अल्मोड़ा
भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने कुमाऊँ दौरे के दौरान गुरुवार को अल्मोड़ा जिले के नाटाडोल गांव में पहुंचकर सैम मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर दर्शन के बाद धोनी पैदल ही ग्रामीणों के साथ गांव का भ्रमण करते हुए सभी ग्रामीणों से मुलाकात की , ग्रामीणों के साथ खूब फोटोशूट किये और वहां की वर्तमान स्थित पर वार्ता भी की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दें कि गांव के राजू बेलवाल ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने ग्रामीणों से वार्ता में उत्तराखंड के युवाओं और बच्चों के लिए रोजगारपरक पहल शुरू करने की बात कहीं। साथ ही धोनी ने कहा कि गांव में बच्चे नजर नहीं आ रहे हैं। एक घंटे गांव के रहने के बाद धोनी वापस लौट गए। हालांकि उत्तराखंड के लोगों का माही को लेकर थोड़ी बहुत नाराजगी जरूर होगी , जिसका प्रमाण सोशल मीडिया पर भी दिखने को मिल रहा था , सोशल मीडिया पर उनके समर्थक व ग्रामीण तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे थे . यह दौरा महेन्द्र सिंह धोनी व साक्षी ने काफी यादगार बना दिया है
जैसे महेंद्र सिंह धोनी अपने सादगी और सरल स्वभाव के लिये जाने जाते हैं , वहीं पहाड़ आकर यहां के लोगों के दिलों में उन्होंने राज कर लिया है गांव के बड़ों लोगों के पांव छूकर व गाँव के मंदिरों में पूजा अर्चना करना ये दर्शाता है कि माही को अपने संस्कृति अपने और गाँव के लोगों से काफी लगाव है !