उत्तराखंडसमाचार

लमगड़ा:- राजकीय जूनियर हाईस्कूल कपकोट की 2 छात्राओं का राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चयन !

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline||


अल्मोड़ा(लमगड़ा)

दिनांक:-01/11/2023


राजकीय जूनियर हाईस्कूल कपकोट लमगड़ा की आशा नैनवाल पुत्री श्री पुष्कर सिंह नैनवाल व खुशी सिजवाली पुत्री श्री राजेन्द्र सिंह सिजवाली का राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चयन हुआ है . चयनित दोनों छात्राएं 01 से 04 नवम्बर तक महाराणा प्रताप स्टेडियम रायपुर( देहरादून) में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगी ! बता दें कि आशा का चक्का और कबड्डी के लिये चयन हुआ है जबकि खुशी का खो खो के लिये , दोनों छात्रओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर परिजनों व क्षेत्र में हर्ष का माहौल है , चयनित दोनों छात्राओं के उपलब्धि पर बीईओ प्रेमा बिष्ट,प्रधानाध्यापक रंजना जोशी ने बधाई दी !

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button