
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline|

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिये एक बुरी खबर सामने आई है. 77 साल की उम्र में पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है. 1970 के दशक में स्पिन गेंदबाजी की प्रसिद्ध चौकड़ी (बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन) का हिस्सा रहे बिशन सिंह बेदी अब नहीं रहे. बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितम्बर 1946 को अमृतसर में हुआ था, वे बाएं हाथ के शानदार गेंदबाज़ थे. उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला.
बता दें कि बिशन सिंह बेदी ने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की थी. उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट चटकाए. उन्होंने 1560 विकेटों के साथ अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर खत्म किया था.




