Hills Headline!!
लालकुआं/नैनीताल
लालकुआं में 9/10/2023 को उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक ( हल्दूचौड़ ) उक्रांद नेता दीपक भारती के निवास पर हुई . बैठक में उत्तराखंड क्रांति दल के फायर ब्रांड नेता व जिला प्रभारी सुशील उनियाल ने कहा कि राज्य बना उत्तराखंडायों के लिए लेकिन यहां रोजगार दूसरे प्रदेश वालों को मिल रहे सभी ने एक स्वर में कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल को घर-घर गांव गांव तक इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा व उत्तराखंड क्रांति दल के बारे में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा. स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण विचार रखे सुझाव दिए और बैठक में मातृशक्ति कई युवा साथी शामिल थे! बैठक मे यूकेडी के हल्द्वानी प्रभारी श्याम सिंह नेगी दीपक कुमार, नंदी देवी, बादल कुमार, सुरेश परिहार ,मनोज सिंह रावत, मनोज आर्या, गोपाल आर्य, लक्ष्मी देवी ,गोविंद पांडे ,पंकज जोशी ,शोभा देवी, माया दत्त, पूरन सिंह ,भी उपस्थित थे!