Hills Headline||
दिल्ली
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि संजय सिंह की यह गिरफ्तारी दिल्ली शराब घोटाले में की गई है. इससे पहले आज यानी बुधवार 4 अक्टूबर 2023 को सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की टीमें उनके घर और कैंप ऑफिस में छापेमारी कर रही थीं. इसी शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में हैं.
बता दें कि संजय सिंह के घर पर ED की छापेमारी की खबर के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला था. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘पिछले एक साल सेहम देख रहे हैं कि इस तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया जा रहा है. 1000 से ज्यादा जगहों पर छापे पड़ चुके हैं, एक पैसे की रिकवरी नहीं हुई. ये लोग (BJP) बस घोटाले का आरोप लगाते रहते हैं. खूब जांच कर ली, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला.’