Hills Headline
भुवन चन्द्र जोशी (जैंती)
अल्मोड़ा लमगड़ा के जैंती क्षेत्र मे बने विगत वर्षों में गैस गोदाम का बरसात के कारण जमीन धसने से। हालात काफी बिगड़ते जा रहे है जिसमे गैस गोदाम के कर्मचारियों ने आपदा सम्बन्धित सूचना विभागीय लोगो को दी लेकिन इस विषय पर सरकार द्वारा कोई सुध नहीं ली गयी बारिश के चलते कर्मचारियों को गोदाम में जाना जोखिम भरा कार्य करने से कम नही है कर्मचारियों का कहना है की गोदाम की जमीन धसने से दिवार पे पड़ी हुई दरारें कभी भी अप्रीय घटना को अंजाम दे सकती है छेत्रिय लोगो द्वारा भी इस विषय पर चर्चा कर सरकार को संज्ञान लेने की बात कही गयी है
मीन रोड से 500 मीटर लम्बी गैस गोदाम लिंक सर्वोदय इंटर कालेज की सड़क की इस्थिति खराब होने के कारण कई परेशानियो का समाना करना पड़ रहा है गैस सिलेंडर से भरी गाड़ियों का कच्ची सड़क पर निसंदेश हि चलना जोखिम भरा कार्य है ग्रामीणों का कहना है की सड़क सम्बन्दी समस्या के लिए जनप्रतिनिधिओं को पूर्व मे ज्ञापन भी दिये गये है पर कोई सुनवाई नही की गयी साथ हि सरकार से इस समस्या पर विचार करने की बात भी कही गयी है