Hills Headline
बिरेन्द्र कपकोटी
लमगड़ा(अल्मोड़ा)
पैलाग फाउंडेशन अल्मोड़ा द्वारा आई क्यू स्पेशलिटी आंखों के अस्पताल के सहयोग से राजकीय चिकित्सालय लमगड़ा में एक वृहद निशुल्क आंखों के कैंप का आयोजन दिनांक 08.10.2023, रविवार को आयोजित किया जा रहा है जिस में आई क्यू सुपर स्पेशलिटी के चिकित्सकों एवं टेक्नीशियनो की टीम लमगड़ा व आस पास के लोगों की मुफ्त जांच करेगी तथा सफेद मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का तत्काल आई क्यू अस्पताल अल्मोड़ा में नियत तिथि को ऑपरेशन हेतु पंजीकरण किया जायेगा।
पैलाग फाउंडेशन की निदेशक कृतिका बिष्ट द्वारा अवगत कराया गया है कि इस वृहद नेत्र शिविर में जरूरतमंद लोगों को पैलाग फाउंडेशन की तरफ से नज़र के चश्में व दवाओं का भी निशुल्क वितरण किया जाएगा एवं आधुनिक PHACO विधि से सफेद मोतियाबिंद के मरीजों का इलाज किया जाएगा। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि भविष्य में भी इस तरह के जन कल्याण के कार्यक्रमों का समय समय पर जन सहयोग से आयोजन किया जाता रहेगा।